02

Intense kiss

“ तुम ऐसा नहीं कर सकते ध्रुव, तुम अपने बच्चों को कैसे मार सकते हो, इसे पाने के लिए मैंने क्या नहीं किया और आखिर में तुमने यह क्या कर दिया तुम्हें । ” यह बोलकर वह लड़की बेहोश हो जाती है।।

Tower Bridge..

इस वक्त पूरे लंदन शहर में हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही थी , जो इस शहर की खूबसूरती को और बढ़ा रही थी , एक शख्स ब्रिज पर खड़ा अपने हाथ में पकड़े हुए टेब में कुछ देख रहा था , कुछ पल यूं ही टेब में देखने के बाद वह अपना सर उठाकर लंदन शहर को देखने लगता है ।

लंबा ओवर साइज़ ब्लैक कोट उसके बाल हवा की वजह से लहरा रहे थे और उसका चेहरा ufff.. वह इतना ज़्यादा हैंडसम लग रहा था जैसे किसी पेंटिंग मैं से निकाल कर आया हो ।।

तभी उस शख्स का फोन भजने लगता है। अपने फोन की आवाज़ सुनकर वह शख्स सेंस मे आता है और अपनी पॉकेट में से फोन निकाल कर देता है। उस पर फ्लैश हो रहे नाम को देखकर वह शख्स कॉल उठा देता है । कॉल उठाते ही दूसरे तरफ से किसी की आवाज़ आती है।

“ president हमने पूरे होटल को छान मारा पर इस फुटेज के अलावा कोई भी दूसरी फुटेज नहीं मिली और ना ही ध्रुव सर ने होटल में एंट्री के साथ किसी और का नाम लिखा था, जिस से यह बताना मुश्किल हो रहा है कि उनके साथ दूसरा शख्स कौन था । ”

उस इंसान की बात सुनकर वह शख्स बिना कोई जवाब दिए फोन कट कर देता है और फिर से अपने हाथ में पड़े हुए टेब को देखने लगता है। उस टेब में इस वक्त बालकनी की वीडियो चल रही थी, जहां पर उस लड़की ने ध्रुव पर गोली चलाई थी, ध्रुव को नीचे गिरते देख उस शख्स की पकड़ टेब पर टाइट हो जाती है और अगले ही पल वह गुस्से से टेब हो ज़मीन पर फेंक देता है।।

“ 2 महीने भाई 2 महीने हो गए पर मैं आपके कातिल को पकड़ नहीं पाया, But I will give such a death to the person who kill you that he will think a thousand times before taking birth again

उस शख्स की आंखों में इस वक्त अंगारी दहैक रहे थे । उसकी वह खूबसूरत सिल्वर आंखें इस वक्त लाल हो गई थी, वह शख्स अपने दोनों हाथ पॉकेट में डाल देता है । और अपनी आंखें बंद कर देता है । उसके चेहरे पर कोई भी हाव भाव नहीं थे पर उसकी वह आंखें जिन मे गुस्सा और दर्द साफ दिखाई दे रहा था ।।

पर कोई था जिसकी नज़रें उस शख्स पर ठेरी हुई थी , आईए जानते हैं इस शख्स के बारे में Mrityum Oberoi , Dhruv Oberoi का छोटा भाई भले ही यह दोनों भाई हैं पर इन दोनों की पर्सनैलिटी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। जहां ध्रुव को प्यार से प्यार है तो वही मृत्युम को प्यार एक धोखा लगता है । इन दोनों में एक चीज सेम थी वह था उनका गुस्सा ।।

वह नज़रें जो मृत्युम पर ठेरी हुई थी, वह अपनी गाड़ी से उधर जाती है । “ what are you doing Ayat.. I don't have much time to waste, it's your birthday and that's why I'm taking you there , so come and sit quietly in the car । ”

आया जो अभी कार से उतरी थी, इतनी सख्त आवाज़ जानकर डर जाती है और पीछे पलट कर देखती है। उसकी वह खूबसूरत मासूम चेहरा देखकर उसके साथ बैठी हुई वह औरत भी एक पल के लिए चुप हो जाती है । “please mama 1 मिनट में अभी आता हूं । ” यह बोलकर वह जैसे ही पलट कर सामने देखती है तो वहां पर आब कोई भी नहीं था ।।

यह देखकर आयत की उन चमकते हुए आंखों में निराशा आ जाती है और हल्की नमी भी आ जाती है । आया चुपचाप जाकर फिर से कर में बैठ जाती है। और उसके बैठते ही कार स्टार्ट हो जाती है।।

1 घंटे के बाद।।

इस वक्त जहां लंदन शहर में बर्फबारी हो रही थी तो वहीं वहां के लोग एक बड़े से कंसर्ट हॉल में ज़ोर - ज़ोर से चिल्ला रहे थे । उनकी आवाज़ में ही उनकी खुशी और एक्साइटमेंट का पता लग रहा था । और अगले ही पल कंसर्ट स्टेज़ की लाइट बंद हो जाती है । इसी के साथ सब की आवाज़ भी बंद हो जाती है अगले ही पल एक शख्स फॉक्स लाइट में खड़ा होता है। उसको देखकर लाखों लोगों की हूटिंग और भी ज़्यादा बढ़ जाती है। और इसी के साथ उसका फेमस सॉन्ग The Death वह गाने शुरू हो जाता है।।

उसकी आवाज़ सुनकर वहां मौजूद लड़के लड़कियां पागलों की तरह नाचने लगते हैं और उसके साथ गाने भी गाने लगते हैं ।।

VIP एरिया में बैठी आयत की आंखें तो मृत्युम पर ठहरी हुई थी । वर्ल्ड का फेमस सिंगर Mr Rockstar जो सबके दिलों पर राज करते हैं। वह कोई और नहीं मृत्युम था, और उन में से एक थी Aayat Ahmed है । खूबसूरती में शायद ही आयत को कोई टक्कर दे सकता है । उसके खूबसूरत चेहरे को उसकी मासूमियत और उसकी नीली आंखें चार चांदलगती हैं । एक बार कोई आयत को देख ले तो देखा ही रह जाए , सफेद गोरा रंग लंबे काले बाल, उसकी वह खूबसूरत नीली आंखें , आयत को पूरा परी बना देती थी ।।

आयत अपनी आंखों में चमक लिए बस मृत्युम को ही देख रही थी । आयत एक नज़र अपनी साइड में बैठी लेडी को देखते हैं। जो फोन युज़ कर रही थी, उसको बिज़ी देखकर आयत की आंखों की चमक और बढ़ जाती है। और वह धीरे से अपनी जगह से उठकर वहां से निकल जाती है । आयत जिस जगह पर बैठी थी वहां से स्टेज बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा था और एक रास्ता स्टेज़ की तरफ जा रहा था ।।

आयत धीरे-धीरे चलकर स्टेज़ की तरफ आने लगती है । “ आज हमारा बर्थडे है और हम आपसे मिलकर ही रहेंगे , हमें आपको बताना है कि हम आपसे कितनी मोहब्बत करते हैं ।। ” यह बोलकर आयत के होठों पर एक बहुत ही खूबसूरत और प्यारी सी मुस्कुराहट आ जाती है।।

आयत अभी स्टेज़ पर पहुंच पाती की तभी स्टेज़ की लाइट बंद हो जाती है। और कोई आयत को पकड़ कर स्टेज़ की बैक साइड ले जाता है । “ who are you ”

क्या आयात कर पाएगी अपनी मोहब्बत का इजहार ? या फिर हो जाएगा एक और हादसा

जानने के लिए बनी रही हमारे साथ ।।

Don't forget like comment and RE

VIEW the story FRIENDS ☺️..

Continue ✍️...

Write a comment ...

Write a comment ...