01

Wild intimacy

London

Royals National hotel |

होटल के रूम नंबर 1603 मैं किसी की सिसकियां की आवाज़ आ रही थी, जो साफ बयां कर रही थी कि वहां पर क्या हो रहा है। कमरे में इस वक्त हल्की पीली रोशनी जल रही थी जिसकी वजह से कमरे में बहुत ही कम रोशनी थी, कोई भी चीज साफ दिखाई नहीं दे रही थी बेड पर इस वक्त एक लड़की लेटी हुई थी, उसकी मदहोश कर देने वाली आवाज़ पूरे कमरे में गूंज रही थी।।

उस पीली रोशनी में उसका शरीर सोने की चमक रहा था, बेलीबास वह लड़की बस आहे.. भर रही थी । “ I feel that you are getting a lot of pleasure and I am able to satisfy you well । ” तभी उस लड़की के कानों में एक लड़के की मदहोश कर देने वाली आवाज़ पड़ती है । वह लड़की अपनी सांसों को काबू करते हुए आपने नाखून उस लड़के के शर्टलेस कंधों पर छुपा देती है।।

“ of course Mr. Oberoi आखिर मेने भी प्यार किसे किया है । मुझे तो.. ” वह अभी अपनी बात पूरी कर पाती कि तभी उसकी चींख निकल जाती है। “ मुझे तुम्हारा बोलना अच्छा नहीं लग रहा है। तुम्हारे मुंह से सिर्फ मूनस की आवाज़ अच्छी लगती है। जब तुम मेरे नीचे मदहोशी से मून करती हो वह मुझे और वाइल्ड करने के लिए काफी होता है ।।

तभी एक और चींख उस लड़की की निकल जाती है। “ please be gentle Jaan.. मैं तुम्हारी वाइलडनेस को हैंडल नहीं कर सकते।” यह बोलकर वह लड़की बेडशीट को अपनी मुट्ठियों में पकड़ लेती है और अपनी आंखें ज़ोर से बीच लेती है ।

मिस्टर ओबेरॉय के होंठ उस लड़की के कंधे पर मूव कर रहे थे, वह लड़की बिन पानी मछली की तरह मचलते हुए अपने पैरों को बेड पर रगड़ रही थी, वह शख्स जिसे वह लड़की मिस्टर ओबेरॉय कह रही थी ,उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था और ना ही उस लड़की का चेहरा दिखाई दे रहा था, बस उन दोनों की मदहोशी भरी आवाज़ कमरे में आ रही थी। यह सिलसिला लगभग 3 घंटे चलताहै ।

“ प्लीज अब बस करो मैं थक गई हूं , मैं तुम्हें और जेल नहीं सकती, ” वह लड़की अपनी थकी और भारी आवाज़ में कहती है पर उसके कहने का शायद उस शख्स पर कोई भी असर नहीं होता, उस लड़की के कहते ही वह शख्स अपनी स्पीड और बढ़ा देता है। जिससे उस लड़की की चींख निकल जाती है।।

“ Dhruv..plzz मत करो मैं बहुत थक गई हूं। तुम्हें पता है ना कि मेरी सिचुएशन कैसी है फिर भी तुम इतने वाइल्ड हो रहे हो। ” उस लड़की की आखिरी लाइंस सुनकर वह शख्स जिसका नाम ध्रुव था वह उस लड़की की कमर पर अपनी पकड़ मजबूत कर देता है और उसके सीने में अपना सर छुपाते हुए एक गहरी सांस लेकर “ Baby you know that when you are close to me , I cannot control myself, ”

वह अभी भी उस लड़की के क्लीवेज पर अपने होंठ घूम रहा था, जिस से उस लड़की की सांसें और तेज़ हो जाती है। “ just for one hour I promise after that I will leave you and I will not be too wild..” और यह बोलकर वह फिर से अपने काम पर लग जाता है। इसके साथ ही उस लड़की की सिसकियां फिर से कमरे में घुसने लगती है।।

1 घंटे के बाद

वह लड़की इस वक्त निडालसी बेड पर लेटी हुई थी, वही ध्रुव अपने फोन में कुछ स्क्रोल कर रहा था इस वक्त उनकी बेड की साइड लैंप औन थी जिसकी वजह से ध्रुव का चेहरा दिखाई दे रहा था , दिखाने में वह इतना हैंडसम लग रहा था कि अगर कोई भी लड़की उसे एक बार देख ले तो देखते ही रह जाए , गोरा रंग , मस्कुलर बॉडी और वह उसके माथे तक आते बाल उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे ।।

इस वक्त ध्रुव के चेहरे पर एक बहुत ही कातिल आना मुस्कुराहट थी, जिस से ध्रुव की चारमीनार और बढ़ रही थी जहां ध्रुव का एक हाथ अपने फोन पर था तो वही उसका दूसरा हाथ उस लड़की की कमर पर मुंव हो रहा था, वह लड़की धीरे से अपनी आंखें खोलकर अपने सामने बैठी ध्रुव को देखते हैं । ध्रुव को देखकर उस लड़की के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है।।

लड़की का चेहरा अभी भी दिखाई नहीं दे रहा था । तभी ध्रुव का फोन रिंग करता है अपने फोन की आवाज़ सुनकर ध्रुव स्क्रीन पर देखता है । स्क्रीन पर फ्रेश हो रहे नाम को देखकर ध्रुव के चेहरे की मुस्कुराहट और बढ़ जाती है। “जान तुम रेस्ट करो मैं अभी कॉल आंसर करके आता हूं । ”

यह बोलकर ध्रुव बेड से उठकर बालकनी में आ जाता है। उसने अपनी जीन्स पहन ली थी और ऊपर से शर्ट लगी हुई थी, शर्ट के बटन खुले हुए थे जिससे उसके मस्कुलर सिक्स एप दिखाई दे रहे थे । “ what happened are you missing me । ”

यह बोलकर वह मुस्कुरा देता है। वहीं दूसरी तरफ से कोई भी आवाज़ नहीं आता , किसी का ज़वाब ना आते देख ध्रुव की मुस्कुराहट और गहरी हो जाती है। “ बस दो दिन की बात है 2 दिन के बाद मैं तुम्हारे पास होगा , तब तक तो मेरा इंतज़ार कर ही सकते हो 5 साल से मेरा इंतजार कर दिया तो क्या अब थोड़ा सा और नहीं कर सकते । ”

यह बोलकर वह सामने लंदन शहर को देखने लगता है। जो रात के समय इतना खूबसूरत दिखाई दे रहा था कि उसकी खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, “ वैसे तुमने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया are you missing me । ”

यह बोलकर वह ज़ोर - ज़ोर से हंसने लगता है। “yes I am missing you और इसी के साथ फोन कट हो जाता है । ” फोन कट होते ही ध्रुव अपने फोन को देखता है और फिर वापस कमरे में जाने लगता है । वह जैसे ही पीछे पलटा हे तो उसकी आंखें छोटी हो जाती है। इस वक्त वह लड़की उसके सामने खड़ी थी उसने पिंक कलर का एक खूबसूरत सा गाउन पहन के रखा था और उसके हाथ में गण थी जो उसने ध्रुव की तरफ पॉइंट करके रखी थी ।।

“ जान मैं मज़ाक करने के मूड में नहीं हूं और तुम्हें इन सब चीजों को हाथ नहीं लगना चाहिए यह तुम्हारे लिए और हमारे बच्चे के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है । ” यह बोलकर वह अपना एक कदम आगे बढ़ता है कि तभी वहां पर गोली की आवाज़ गूंज उठती है। ध्रुव हैरानी भरी नज़रों से सामने खड़ी लड़की को देखने लगता है और फिर एक नज़र खुद को देखता है। उसके सीने से खून निकल रहा था।।

“ oh ho Mr Dhruv Oberoi तुम्हें क्या लगा कि मैं इतनी बच्ची हूं कि मुझे बंदूक उठाना नहीं आता होगा, पर अफसोस की बात है मुझे तो यह चलनी भी आती है। ” यह बोलकर उस लड़की के चेहरे पर एक मुस्कुराहट आ जाती है और वह एक और गोली ध्रुव पर चला देता है। इस बार गोली सीधा ध्रुव के सीने पर लगती है। ध्रुव की आंखों में अभी भी हैरानी थी पर अब उसकी आंखों में नफरत और नामी दोनों आ जाती हैं ।।

उसे यकीन नहीं हो रहा था कि जिससे वह इतना प्यार करता है । जिसके लिए वह सबसे दूर यहां पर था उसने ही आज उसे धोखा दे दिया, ध्रुव बालकनी के बिल्कुल कॉर्नर में खड़ा था और वह पीछे गिरने लगता है , पर तभी तो उस लड़की के हाथ से बंदूक खींच लेता है। वह लड़की भी ध्रुव के साथ पीछे गिरने लगती है पर वह खुद को संभल का रेलिंग पकड़ लेती है और उसका नाइट ध्रुव के हाथ में आ जाता है ।।

इसी के साथ एक और गोली चलने की आवाज़ आती है। “ तुम्हारी इतनी हैसियत नहीं कि तुम ध्रुव ओबराय के अंश को पैदा कर सका और इसी के साथ ध्रुव 107 फ्लोर से नीचे गिरने लगता है । ध्रुव की आंखों से एक बूंद आंसू घिर जाता है और वह अपने आंखें बंद कर देता है।।

I am sorry ki main tumse aakhri bar bhi nahin Mil Paya।‌ इसी के साथ वह उस अंधेरे में गायब हो जाता है। आखिरी गोली ध्रुव ने चलाई थी , जो सीधा उस लड़की के पेट में लगती है और वह वहीं जमीन पर गिर जाती है। वह बस करहाने लगती है । उस लड़की की गर्दन पर एक बहुत ही खूबसूरत बटरफ्लाई का टैटू बना हुआ था ।।

“ तुम ऐसा नहीं कर सकते ध्रुव, तुम अपने बच्चों को कैसे मार सकते हो, इसे पाने के लिए मैंने क्या नहीं किया और आखिर में तुमने यह क्या कर दिया तुम्हें । ” यह बोलकर वह लड़की बेहोश हो जाती है।।

आखिर कौन है वह लड़की और क्यों उसने ध्रुव पर गोली चलाई ?

क्या यहीं खत्म हो जाएगी ध्रुव की ज़िंदगी या आएगा कहानी में कोई नया मोड़ ?

जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ ।।

Don't forget like comment and Review the story FRIENDS ☺️

Continue ✍️...

Write a comment ...

Write a comment ...