04

आयत की चींख | i love you..

यह बोलकर आयत खड़ी हो जाती है और जैसे ही जाने लगती है तीन बॉडीगार्ड आयत के सामने आ जाते हैं । यह देखकर आयत का मुंह बन जाता है फिर आयत कुछ सोचने लगती है और तभी उसके चेहरे पर एक क्यूट सी स्माइल आ जाती है । “ मुझे वॉशरूम जाना है आप क्या चाहते हैं क्या मैं अब वॉशरूम भी नहीं जा सकती । ”

यह बोलकर आयत मासूम सा चेहरा बना लेती है । उसका मासूम चेहरा देखकर बॉडीगार्ड्स कुछ पल उसे घूरते हैं पर फिर साइड हो जाते हैं। उनके साइड होते ही आयत जल्दी से वहां से भाग जाती है।।

अब आगे।।

आयत जल्दी से भागते हुए प्राइवेट एरिया में चली जाती है । मृत्युय कोई आम इंसान नहीं था इसलिए आयत को पता था कि अगर वह उसे कहीं मिल सकता है तो इसी एरिया में होगा, आयत छुपते-छुपाते अपनी आंखों को यहां वहां घूमर मृत्युम को ढूंढने लगते हैं। आयत के चेहरे पर उसका डर साफ दिखाई दे रहा था ।।

“अगर वह हमें मिल गए तो हम उन्हें क्या कहेंगे।” यह सोचते ही आयत अपनी जगह पर रुक जाती है। इस वक्त आयत ने एक वाइट कलर का सूट पहन के रखा था, जिस पर ब्लू कलर के फ्लावर्स बने हुए थे और ऊपर से उसने एक टॉप पहन के रखा था जो फुल बाजू था, पर वह इतना ज़्यादा सुंदर था की आयत उसमें किसी परी की तरह लग रही थी।।

खुले बाल और सर पर एक खूबसूरत ब्लू और वाइट कलर की चुन्नी । आयत को देखकर ही पता लग रहा था कि वह बहुत ही छोटी है। तभी आयत की नज़र सामने से आते शख्स पर पड़ती है। उस शख्स को देखते ही आयत की आंखें बड़ी-बड़ी हो जाती है और वह वहां से हटकर दीवार के पीछे छुप जाती है ।।

यह कोई और नहीं बल्कि मृत्युम था, बाल बिखरे हुए माथे पर आ रहे थे , उसने इस वक्त ब्लैक और ब्लू कलर का एक क्लासेस सूट पहन के रखा था , मृत्युम की चाल से ही पता चल रहा था कि वह इस वक्त हल्के नशे में है और उसके हाथ में एक वाइन की बोतल थी जो वह बार-बार अपने मुंह पर लगा रहा था।।

मृत्युम को देखकर आयत इतना खुश हो जाती है कि उसे मृत्युम के हाथ में वाइन की बोतल दिखती ही नहीं है । “ क्या हमें उन्हें जाकर बता देना चाहिए कि हम उन्हें पसंद करते हैं। नहीं.. नहीं.. अगर उन्होंने हमें डांट कर भगा दिया तो, उन्हें तो हर दूसरे लड़की बोलती होगी कि वह उन्हें पसंद करती है । वह उनकी बहुत बड़ी फैन है तो वह हमारी बातों पर कैसे यकीन करेंगे।”

आयत अपने दोनों हाथों की उंगलियों को आपस में मसलते हुए बस यही सोच रही थी कि वह मृत्युम के पास जाएगी या नहीं ।।

मृत्युम किसी पर ध्यान नहीं देता और सीधा आगे निकल जाता है । इस वक्त जहां पर आयत और मृत्युम खड़े थे वह लॉबी बिल्कुल खाली थी, वहां पर उन दोनों के अलावा कोई बॉडीगार्ड ही नहीं था । क्योंकि यह एक वीआईपी एरिया था और यह स्पेशली मृत्युम के लिए बनाया गया था तो यहां पर किसी को भी आना अलाउड नहीं था ।।

या यूंकहां जाए की मृत्यु के होते हुए वहां पर कोई आ भी नहीं सकता था।।

आयत जैसे ही मृत्युम हो जाते हुए देखती हैं तो वह हड़बड़ी में दीवार के पीछे से बाहर निकलती है और उसके पीछे-पीछे चलने लगती है। आयत इतने धीरे-धीरे चल रही थी कि उसे अपने खुद के पैरों की आवाज़ सुनाई नहीं दे रही थी, उसे डर था कि कहीं मृत्युम उसे कोई फेन गर्ल समझ कर गलत ना समझ ले । आयत वाले की मृत्युम की फैन थी पर वह उस से मोहब्बत करती थी ऐसा आयत का मानना था ।।

मृत्युम अपनी वाइन की बोतल को अपने होठों से लगा देता है। इस वक्त उसकी आंखें बिल्कुल लाल थी और उसकी नज़रों के सामने बार-बार उसके भाई का चेहरा आ रहा था “ क्या बात है क्या तुम मुझे मिस कर रहे थे । ” यह लाइन उसे बार-बार याद आ रही थी, आखिरी बार उसके भाई ने उसे यही पूछा था ।।

तभी मृत्युम के चलते कदम रुक जाते हैं और उसकी पकड़ वाइन की बोतल पर कस जाती है। कुछ पल वही रुक कर मृत्युम फिर से चलने लगता है। वहीं मृत्युम को रुकते देख आयत फिर से छुप गई थी पर उसे वापस चला देख वह फिर से उसके पीछे चलने लगती है ।।

आयत देखती है की मृत्यु रुम के अंदर जाने वाला है । वह जैसे ही यह देखती हे तो उसकी आंखें बड़ी-बड़ी हो जाती है। वह मृत्युम को रोकने के लिए आगे बढ़ती है कि तभी मृत्युम एक झटके से पीछे पलट कर आयत को दीवार से लगा देता है ।।

अचानक किए गये इस एक्शन से आयत इतना डर जाती है कि उसके मुंह से हल्की सी चींख निकल जाती है और वह अपने आंखें कसकर बंद कर देती है। मृत्युम अपनी जल्दी हुई नजरों से आयत के चेहरे को देख रहा था जिस पर कुछ बालों की लटिया आ रही थे पर आयत का चेहरा उसे साफ दिखाई दे रहा था।।

आयत की खूबसूरती देखकर एक पल के लिए तो मृत्युम आयत में ही खो जाता है। वही आयत जब महसूस करती है कि उसे चोट नहीं लगी तो वह धीरे-धीरे आंखें खोलती हैं । आंखें खोलते ही उसकी नज़रों के सामने मृत्युम का चेहरा था जो बिल्कुल उसके चेहरे के नजदीक था मृत्युम को आपने इतने नज़दीक देखकर आयत की सांसें उसके गले में ही अटक जाती है और वह अपनी आंखें बड़ी-बड़ी करके मृत्युम को देखने लगती है ।।

“ i love you.. ” यह कहते ही आयत अपने मुंह पर हाथ रख देती है और अपनी बड़ी-बड़ी आंखों को और बड़ा-बड़ा कर देती है। आयत इतनी डर गई थी कि उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या बोल रही है । कहां हो I am sorry बोल रही थी और उसने क्या बोल दिया।।

वही आयत की बात सुनकर मृत्युम जो अभी तक आयत में खोया हुआ था उसकी आंखें छोटी हो जाती है और अगले ही पर उसके चेहरे पर एक मुस्कुराहट आ जाती है पर यह मुस्कुराहट थोड़ी अलग थी, जैसे वह आयत का मज़ाक उड़ा रहा हूं “ Every other girl says this to me, there is nothing special in it. Say something else so that I can get impressed by you, I am bored of hearing this.”

आयत जो अपनी डरी हुई नज़रों से मृत्युम को देख रही थी, उसकी बात सुनकर आयत की आंखों में नमी आ जाती है। उसे अपने दिल में कुछ टूटा हुआ शाम महसूस हो रहा था, आयत की आंखों में आंसू देख कर मृत्युम की स्माइल और बड़ी हो जाती है । “ what happened little girl ” मेरी बात सुनकर बुरा लगा यह बोलकर मृत्यु अपना हाथ उठाकर आयत के चेहरे पर रख देता है और अपने थम से उसके गालों को फैलने लगता है।।

मृत्युम के इस एक्शन से आयत की शरीर में झनझनाहट होने लगती है और उसे goosebump फील होने लगते हैं। “ जहां लड़कियों को पैसे देखती हैं वहां उन्हें प्यार हो जाता है और जब मतलब निकल जाए तो प्यार भी खत्म हो जाता है । कितना अच्छा खेल है ना प्यार का लिटिल गर्ल... ”

यह बोलते बोलते मृत्युम की पकड़ आयत के गालों पर कश्ती जा रही थी , अब आयत को अपने दिल के साथ-साथ गालों में भी दर्द होने लगता है। “ पर.. पर... हम आपको सच में लाइक करते हैं । हम झूठ नहीं बोल रहे और हमें आपके पैसे भी नहीं चाहिए , अगर आपको चाहिए तो हम आपको पैसे दे देंगे , पर हम झूठ नहीं बोल रहे । ”

आयत की आंखों से आंसू गिरने लगते हैं। क्यूंकि मृत्युम की पकड़ उस पर बहुत कस गई थी, वही आयत की बात सुनकर मृत्युम दो कदम पीछे हो जाता है और ज़ोर - ज़ोर से हंसने लगता है । उसकी हंसी की आवाज़ सुनकर आयत और डर जाती है और वह दीवार में पीछे जाने लगती है । मृत्यु की हंसी ही इतनी खतरनाक थी की आयत का शरीर धीरे-धीरे कांपने करने लगता है ।।

मृत्युम एक झटके में आयत की तरफ पकड़ता है और अपने दोनों हाथ दिवार पर रख देता है। मृत्युम के एक हाथ में वाइन की बोतल थी और दूसरा हाथ उसका आयत के साइड में था ( लिटिल गर्ल तुम मृत्युम को पैसे दोगी , तुम्हें पता भी है कि मेरे पास कितने पैसे हैं । तुम्हारी सातों पीडिया को खरीद सकता हूं और तब भी पैसे बच जाएंगे, मेरे पास इतने पैसे हैं और तुम मुझे पैसे दोगी बट ए जोक। )

“ little girl you will give me money I'm bloody mrityu oberoi .i can buy all your seven generations and still have money left . i have so much

money and you will give me money what a joke...”

मृत्युम की इतनी डरावनी हंसी सुनकर आयत बहुत डर जाती है । इस वक्त आयत के दिल में मृत्यु का डर बैठ गया था, आयत वहां से जैसे ही भागने लगती है तभी मृत्युम आयत का हाथ पकड़ लेता है। मृत्युम के हाथ पकड़ती ही आयत और डर जाती है और वह अपने आंखें जोर से बंद कर देती है।।

आयत अपने हाथ को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी , पर मृत्युम की पकड़ उसके हाथ पर और कसती जा रही थी , इस वक्त मृत्युम की नज़रें आयत की गर्दन पर टिक्की हुई थी , जो बालो से थोड़ी बहुत ढकी हुई थी , मृत्युम एक झटके में आयत को अपनी तरह खींच लेता है।।

आयत की पिड़ आकर मृत्युम के सीने से लगती है । मृत्युम अपना दूसरा हाथ आयत की कमर मैं डालकर उसे और अपनी तरफ खींचना है ।।

मृत्युम की हरकतें आयत को डरा रही थी अब उसे मृत्युम से डर लग रहा था । “ प्लीज.. मुझे जाने दो, मैं झूठ नहीं बोल रही थी, प्लीज मुझे जाने दो । ”

यह बोलते हुए आयत की आंखों से आंसू गिरने लगते हैं। वह खुद को छुड़ाने लगती है पर मृत्युम की पकड़ उसे पर और कश्ती जा रही थी आयत की खुद को छुड़ाने की कोशिश उसके सामने कुछ भी नहीं । आयत के किसी भी सवाल का मृत्युम कोई जवाब नहीं देता और आपने दूसरे हाथ से आयत की गर्दन से बाल हटता है ।।

आयत को मृत्यु के सांसे अपने गर्दन पर महसूस होने लगती है। यह महसूस करते ही आयात की बॉडी में सिरहाना होने लगती है।मृत्युम की आंखें वाक्य के साथ लाल होती जा रही थी, और अगले ही पर आयत चींख पूरी लॉबी में गूंज जाती है।।।

क्या मृत्युम नशे में मार देगा आयत को यह कुछ गलत होने वाला हे आयत के साथ ?

Don't forget to like comment and review th

e story FRIENDS ☺️

Continue ✍️....

Write a comment ...

Write a comment ...